Featured post

शाहरुख़ और ऋतिक की फिल्मो के साथ दिलीप गुलाटी की फिल्म रिलीज़ होगी



"काबिल" और "रईस" से टक्कर को तैयार "माफिया बिग बॉस "
शाहरुख़ और ऋतिक की फिल्मो के साथ दिलीप गुलाटी की फिल्म रिलीज़ होगी 

२६ जनवरी २०१७ को जहाँ शाहरुख़ खान फिल्म "रईस"और ऋतिक रोशन "काबिल"लेकर रहे हैं वहीँ उसी दिन क्लैश के लिए तैयार हैं दिलीप गुलाटी जो अपनी फिल्म "माफिया बिग बॉस " भी गणतंत्रता दिवस के मौके पर रिलिज़ कर रहे हैं .इस फिल्म में खुद दिलीप गुलाटी मोस्ट वांटेड डॉन अब्दुल्लाह का किरदार निभा रहे हैं .इस फिल्म में संगीत दिया है बप्पी लहरी ने जबकि बप्पी दादा ने खुद एक गीत "भाई मुंबई का भाई"गाया भी है .इस फिल्म को तमिल,तेलगु और मलयालम में भी रिलीज़ किया जायेगा .लेखक,निर्देशक निर्माता दिलीप गुलाटी  इसे स्टूडियो डीजी प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले बना रहे हैं .इस अंडरवर्ल्ड ड्रामे में दिलीप गुलाटी के अलावा राज चौहान,सागर पांडे, सलीम गौस, अशफाक खोपिकर, हंस किशन और आयुष जडेजा ने काम किया है .इस के आईटम सौंग में अर्चना, मुनमुन गुहा, तानिया तल्वानी, सना खान और पूनम चोपड़ा नज़र आयेंगी.फिल्म के गीतकार दिलीप गुलाटी और सुनील झा, डीओपी हेमंत और एक्शन मोहम्मद भाई का है .दिलीप गुलाटी ने अपनी ६७ वीं फिल्म "बेवफाई सोनम की "का एलान किया है जो जल्द ही फ्लोर पर जाएगी फिलहाल इसके लिए कास्टिंग का कम ज़ोरों पर चल रहा है .


Comments